महाकुंभ में अचानक डूबने लगी नाव को रेस्क्यू कर 17 लोगों की बचाई जान
प्रयागराज. महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है और श्रद्धालुओं की भीड़ भी थमने लगी है। पिछले दिनों भारी भीड़ के चलते महाकुंभ में कई हादसे हुए। इस दौरान हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। संगम के बीच में एक बड़ा हादसा टालकर एक डूबती हुई नाव से 17 लोगों को बचाया गया है।
एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रया बल) ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि 17 यात्रियों से भरी एक नाव कंट्रोल से बाहर हो गयी और गंगा नदी में डूबने लगी। ऐसे में नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिये चिल्लाने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीएफआर के बचाव कर्मी तेजी से वहां पहुंच गये और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाकर निकाल लिया। 9 श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ ने सुरक्षित बचाया जबकि 8 अन्य श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और अन्य एजेंसियों ने बचाया।