छात्राओं को घुमाया किला, बताई विरासत की खासियत, अनुशासन सिखाता है रासेयो शिविर
ग्वालियर. मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के 6वें दिन पड़ाव स्थित गायत्री नगर में महाविद्यालय की छात्राओं ने सुबह प्रभातफेरी निकालकर योग किया।
इसके बाद ग्वालियर फोर्ट पर अलग.अलग शैली की बनी ऐतिहासिक विरासत जानकारी देने के लिए छात्राओं को ग्वालियर फोर्ट का भ्रमण कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे ने फोर्ट की ऐतिहासिक विरासत की जानकारी छात्राओं को दी।
इसके अंतर्गत मानसिंह पैलेस, तेली का मंदिर, कर्ण महल, सहित सूरज कुंड का भ्रमण कराया। इसके बाद सूर्य मंदिर का भी भ्रमण कराया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे ने छात्राओं से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में समय की पाबंदी, योजनाबद्ध तरीके से काम करना जैसी बातें सीखीं। घर में कितने बजे भी उठो, कुछ भी करो कोई पाबंदी नहीं है, पाबंदी तो यहां भी नहीं है, लेकिन जीवन को किस तरह से जीना है कि वह बेहतर रूप ले सके, यह यहां सीखा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित बंसल, रीनारानी जाट आदि उपस्थित थे।