MP के सागर में चली अग्निवीर भर्ती के तीसरे दिन पकड़े गये 42 जालसाज
सागर . भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिये चल रही शारीरिक परीक्षा में जालसाज अभ्यार्थी पकड़े गये है। 3 दिन में सेना के अधिकारियों ने कागजात परीक्षण में 42 जालसाज अभ्यार्थियों को पकड़ा गया है। इनमें से किसी ने आधार कार्ड, अंकसूची में अपनी जन्मतिथि बदली तो किसी ने पता ही बदल डाला। यह खुलासा दस्तावेजों की जांच में हुआ है और इसके बाद इनके दस्तावेज जब्त कर इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।
शारीरिक परीक्षा पास कर मेडीकल में पहुंचे आधे अभ्यार्थी
शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आधे अभ्यार्थी किसी न किसी वजह से अनफिट हो गये। आधे ही मेडीकल पूरा होने के बाद फिट पाये गये। इन्हें आगामी प्रक्रिया के लिये भेजा जायेगा। पहले दिन शारीरिक परीक्षा में 336 ने उत्तीर्ण, फिट 156 पाये गये। जबकि दूसरे दिन 298 ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 173 फिट पाये गये। तीसरे दिन 317 ने परीक्षा उत्तीर्ण की और इसमें से 180 फिट पाये गये।
दलाल भी सक्रिय, सेना के अधिकारी बोले- सावधान रहें
दलाल भी खूब सक्रिय हैं। यह लोग भर्ती स्थल से लेकर सेना भर्ती कार्यालय के आसपास भी घूमते रहते हैं। यह लोग परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर ठगते हैं। इस संबंध में सेना द्वारा एडवायजरी जारी की गई है।
चौथा दिन : 1062 में से 389 अभ्यर्थी दौड़ में सफल
गुरुवार को छतरपुर, मुरैना, सागर और टीकमगढ़ के 1062 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। इसमें से 389 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की।