Uncategorized

सौरभ शर्मा किसका बेटा है डीएनए से पता चल जायेगा-प्रीतम लोधी

ग्वालियर. शिवपुरी जिले के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक बार फिर से बयान दिया है। ग्वालियर आये प्रीतम लोधी ने कहा है कि कक्का से पूछो, सब साफ-साफ बतायेगी। उन्होंने बिना नाम लिये पिछोर के पूर्व विधायक पर निशाना साधा और साथ ही एक बार फिर डीएनए टेस्ट की बात उठाई है। उन्होंने कहा है कि यह टेस्ट करा लो फिर अपने आप सब कुछ साफ हो जायेगा।
इससे पहले विधायक प्रीतम लोधी ने एक पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप जडे है। उन्होंने कहा था कि हाल ही जब्त हुआ। कुबेर का खजाना पूर्व विधायक से जुड़ा हो सकता है। सौरभ शर्मा उनके दत्तक पुत्र है। इसकी डीएनए जांच करा ली जाये।
कक्का को पता चला तो कुवैत भाग जायेगा
प्रीतम लोधी ने बताया है कि कक्का को भी लाड़ली बहना है। किसी की मां, किसी की पत्नी है। उसके दिल से पूछो 20 साल से कक्को क्या झेल रही है। उन्होंने आरोप लगाये है कि 30 वर्ष में कई गवन किये हे। रेत, पत्थर, तेंदू पत्ता, शराब, बैरियर, कैसिनो और अभी एक परियोजना में 25 करोड़ कमाये हैं। प्रीतम ने कहा है कि धीरे-धीरे बोलो यदि कक को पता चला तो कुवैत भाग जायेगा। बुधवार की दोपहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बताया है कि सौरभ शर्मा पर लगाये गये आरोप सही है। ईडी इसकी जांच कर रही जांच कर रही है। जांच में थोड़ा समय लगेगा। समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
डीएनए टेस्ट में सब कुछ साफ हो जायेगा
डीएनए टेस्ट की बात को लेकर उन्होंने कहा है कि अगर डीएनए टेस्ट हो जायेगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने बताया है कि कुछ बातें छिपी रहने दो नही ंतो फिर सऊदी अरब तो कोई अमेरिका भाग जायेगा। फिर तुम लोग खड़े रह जाओगे। माल दफन हो जायेगा। अभी जांच चलने दो, क्योंकि अपन ईडी की जांच में बाधा नही डालना चाहते हैं।
विधानसभा में उठायेंगे यह मुद्दा
बीजेपी विधायक प्रीतम ने बताया है कि ईडी अच्छी जांच कर रही है। जां लम्बी चलेगी। लेकिन बचेगा कोई नहीं और साथ ही उन्होंनें कहा िकवह इस मामले को विधानसभा में भी उठायेंगे, जिससे कोई न बच सके।
कुबेर का खजाना कहां से कमाया
जब प्रीतम लोधी से कहा कि सौरभ की मां कह रही है कि उन पर टिप्पणी लाड़ली बहना का अपमान है। इस पर प्रीतम का कहना था कि सात साल में सौरभ ने परिवहन में रहते हुए जो कमाया वो कहां से आया। वो भी तो किसी लाड़ली बहना का पैसा है। उसे तो बड़े प्यार से घर में रख लिया। मेरे पर इतने केस हैं और एक सही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *