वंदे भारत ट्रेन की -0 डिग्री पर नहीं रूकेगी, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में यह उपलब्ध सुविधायें
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे ने कटरा से श्रीनगर के बीच रूट पर दौड़ने के लिये तैयार वंदे भारत ट्रेन का अनावरण कर दिया है। इस ट्रेन का जम्मू-कश्मीर की सर्दियों के लिये खासतौर पर डिजाइन किया गया है। आम वंदे भारत ट्रेनों की सुविधाओं के साथ ही इस खास ट्रेन में कई बदलाव भी किये गये है। कटरा-श्रीनगर वंदे भारत की रफ्तार पर मायनस जीरो डिग्री के तापमान में भी ब्रेक नहीं लगेगा।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का अनावरण
जम्मू-कश्मीर में सर्दियों के मौसम में तमाम चुनौतियां पेश आती है। तापमान का तो पूछिये ही मत, इन सब परिस्थितियों को देखते हुए कटरा-श्रीनगर रेल रूट के लिये विशेष रूप से डिजायन वंदे भारत एक्सप्रेस की झलक दिखा दी गयी है। मंगलवार को इस ट्रेन का अनावरण किया और रेलवे के अनुसार नई दिल्ली की शकूरबस्ती कोचिंग डिपो में खड़ी इस स्पेशनल वंदे भारत ट्रेन में शानदार जलवायु से संबंधित फीचर्स जोड़े गये हैं।
रेल रूट का निरीक्षण किया गया
रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि कटरा-श्रीनगर रूट के लिये तैयार की गयी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहले से देश के विभिन्न रेल मार्गो पर चल रही है। 136 वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में अतिरिक्त सुविधायें और विशेषतायेंह ै। उन्होंने कहा है कि फिलहाल इसका अनावरण कर दिया गया है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है।
नयी वंदेभारत ट्रेन का एडवांस हीटिंग सिस्टम
रेलवे बोर्ड के सूचना -प्रसार के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया है कि इस वंदे भारत ट्रेन में एडवांस हीटिंग सिस्टम है। जो मायनस जीरो तापमान में भी इसमें मौजूद पानी की टंकी और बायो टॉयलेट टेंक जमने से रोकने की क्षमता रखता है। इसके अलावा यह वैक्यूम सिस्टम के साथ ही गर्म हवा देने का भी काम करता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित भी करता है कि -0 में भी एयरब्रेक सिस्टम बेहतर तरीके से काम करे और ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक न लगे।
वंदे भारत पर नहीं पड़ेगा विजिबिलिटी का प्रभाव
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में अन्य अतिरिक्त सुविधाओं की बात करें तो इसमें विंडशील्ड में खास हीटिंग एलिमेंट एम्बेडेड हैं। ताकि ड्रायवर का फ्रंट लुअ-आउट ग्लास स्वयं व खुद डीफ्रॉस्ट हो जाये। इसके साथ ही सर्दियों की विपरीत परिस्थितियों में विजिबिलिटी पर कोई असर न पड़े। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इन अतिरिक्त सुविधाओं के अलावा कटरा-श्रीनगर में वह सभी सुविधायें मौजूद है। जो पहले से संचालित तमाम वंदे भारत ट्रेन में मिल रही है।