सरकार ने जारी की प्रमोशन लिस्ट, कोठारी-नरहरि पीएस, लवानिया-इलैया राजा सचिव बनाए गए
भोपाल. राज्य शासन ने आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होने वाल लिस्ट के चलते अब पीएम सचिवालय में तीन सचिव हो गए है। भरत यादव पहले से सीएमओ में सचिव हैं। सूची में अविनाश लवानिया औ इलैया राजा टी भी पदोन्नत होकर सचिव बन गए है। यह दोनों अभी सीएम सचिवालय में अपर सचिव है। इसके अलावा दो आईएएस अफसर नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। 16 अपर सचिव को सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है। 29 आईएएस को अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। एक अन्य आदेश में उपसचिव स्तर के 26 आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मंजूर किया गया है।
ये बने प्रमुख सचिव
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में सचिव पद पर कार्यरत जिन दो अफसरों को प्रमोट कर प्रमुख सचिव बनाया गया है, उनमें नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि के नाम शामिल हैं। अभी कोठारी को पुराने विभाग पर्यावरण में ही प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं नरहरि भी सचिव पीएचई से प्रमुख सचिव पीएचई बनाए गए हैं।