मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़

लोकायुक्त में आरटीओ के 4 कांस्टेबलों की शिकायत, RTI एक्टिविस्ट बोला-सौरभ के किया भ्रष्टाचार, चारों अंडरग्राउंड

भोपाल. RTO के करोड़पति कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे में मिली 7.98 करोड़ की सम्पत्ति के बाद अलग-अलग जांच एजेंसियां शिकंजा कस दिया है। अब पूर्व कांस्टेबल सौरभ के 4 साथी कांस्टेबल के खिलाफ भी लोकायुक्त में शिकायत की गयी है।
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने ग्वालियर में तैनात रहे आरटीओ के 4 कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह भदौरिया, हेमंत जाटव, गौरव पाराशर और धनंजय चौबे के खिलाफ शिकायत की है, जल्द ही इनकी भी जांच हो सकती है।
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने लगाया आरोप
आरटीओ के यह चारों कांस्टेबल सौरभ के साथ बराबर के भ्रष्टाचारी है। इनकी भी प्रॉपर्टी की जांच की जानी चाहिये। जब से सौरभ के खिलाफ जांच हुई है। यह चारों कांस्टेबल भी अण्डरग्राउण्ड हो गये हैं। इन्होंनें भी प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट से अवैध वसूली की है। प्रदेश और प्रदेश के बाहर अकूत संपत्ति बनाई है।
.सीएम को भी मेल पर की शिकायत
आरटीआई एक्टिविस्ट ने लोकायुक्त के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी मेल कर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा भले ही वीआरएस लेकर रिटायर हो गया था, लेकिन इन चारों साथियों के जरिए वह आरटीओ के पोस्ट चलाता था। उन्होंने चारों कॉन्स्टेबल के बारे में बताया
नरेंद्र सिंह भदौरिया: मूल रूप से भिंड का रहने वाला है। खुद को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का नजदीकी बताता है। ससुराल इंदौर में है। पत्नी, बच्चे इंदौर में ही रहते हैं। इंदौर में कोठी बनवा रहा है। श्योपुर, भिंड, ग्वालियर में इसने जमीनीं खरीद रखी हैं।
गौरव पाराशर: शिवपुरी जिले के पिछोर का रहने वाला है। खुद को पूर्व विधायक केपी सिंह का नजदीकी बताता है। केपी सिंह ने ही इन दोनों की मुलाकात करवाई थी। इसने इंदौर, पिछोर, श्योपुर और यूपी के झांसी जिले में जमीनें खरीद रखी हैं।
हेमंत जाटव: शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे का रहने वाला है। कुछ समय पहले 20 एकड़ जमीन रन्नौद में खरीदी है। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर में भी जमीनी खरीद रखी हैं।
धनंजय चौबे: यह सौरभ शर्मा का सबसे खास है। छिंदवाड़ा, इंदौर और भोपाल में जमीनें खरीद रखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *