सौरभ शर्मा के सवाल पर भड़के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, बोले मेरा कोई लेना-देना नहीं
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त और इनकम टैक्स छापे के सवाल पर कहा कि मैं किसी सौरभ शर्मा को नहीं जानता हूं। श्रीमान जी किसी विभाग में लाखों कर्मचारी होते हैं, किसने क्या किया, यह जांच का विषय है, मेरा इससे क्या लेना-देना है।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे गोविंद सिंह राजपूत
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को ग्वालियर पहुंचे थे, इसके बाद गोविंद सिंह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र तोमर के निधन पर उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। श्रद्धांजलि देने के उपरांत में बाय रोड कर के लिए रवाना हो गए।

