Uncategorized

मुरैना में आरक्षक भर्ती के में पकड़े गये 2 फर्जी अभ्यार्थी गिरफ्तार, शक के आधार 3 अन्य राउंडअप

मुरैना. पुलिस आरक्षक की भर्ती के दौरान मंगलवार को 2 फर्जी अभ्यार्थी पुलिस ने दबोचे है। भर्ती करने वाले स्टाफ ने फर्जी अभ्यार्थियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शाम के समय एफआईआर दर्ज करवाई है। 5वीं बटालियर में पुलिस आरक्षकों की भर्ती चल रही है। इस बीच दुर्गेश जाट निवासी मथुरा और मलखान उर्फ रिंकू जाटव निवासी चिन्नौनी के दस्तावेज जांच गये तो उन पर संदेह हुआ। तत्काल उनकी उंगलियां और अंगूठे की बायोमेट्रिक जांच करवाई गयी तो दोनों अभ्यार्थी फर्जी पाये गये।
3 लोगों को किया गया राउंडअप
दोनों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर 3 अन्य लोगों को भी पकड़ा है। पुलिस को शक है कि इनके पीछे बड़ा रैकेट हो सकता है। एसपी समीर सौरभ का कहना है कि 2 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। 3 अन्य व्यक्तियों को भी राउंडअप किया गया है। मामले में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *