UP के सीसामऊ में मतदान के बीच हुआ हंगामा, सपा की शिकायत पर 2 दरोगा निलंबित, प्रत्याशी के वाहन पर पथराव
नई दिल्ली. 5 राज्यों के चुनाव में पंजाब, यूपी, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिये आज मतदान शुरू हो गया है। इन 15 सीटें ऐसी है। जो विधायक के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थी। इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है। 5 राज्यों इन की 15 सीटों में से 9 सीटें यूपी की है। जहां पर हो रहा चुनाव 2027 का सेमीफायनल माना जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड की 1, केरल की 1 सीट, पंजाब की 4 और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। हालांकि उपचुनाव के परिणामों का सबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।
2 दारोगा सस्पेंड, निष्पक्ष चुनाव के निर्देश
निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले 2 पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर UP उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs), रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी। कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त निर्देश दिया जाएगा।

