Uncategorized

बच्चों से भरी बस में लगी आग, बोनट से उठा था धुआं, बच्चों को बाहर निकाला

हादसे के बाद बच्चों में घबराहट देखी गई।

ग्वालियर. बुधवार की दोपहर माधवनगर गेट के पास जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की ट्रैवलर बस में आग लग गयी। बोनट से धुआं उठते ही स्टाफ ने बस को रोका। स्टाफ और पुलिस प्वाइंट पर तैनात जवानों ने बच्चों को बहार निकाला। बस के अंदर 8 से 10 बच्चे बैठे हुए थे। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। बस में आग लगने की सूचना पर कुछ बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिनके परिजन से संपर्क नहीं हुआ। उनको पुलिस वाहन से घर तक छुड़वाया गया। आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है।
दहशत में बच्चे, परिजन भी घबराए
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बस में सवार बच्चों के परिजन दहशत में आ गए और घबराकर वहां पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित देखकर उनकी जान में जान आई है। साथ ही हादसे के समय ट्रैवलर बस में सवार बच्चे बुरी तरह डर गए थे। यातायात थाना झांसी रोड के प्रभारी सुधारक सिंह तोमर ने बताया कि आग बढ़ती, उससे पहले ही काबू पा लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *