लाड़ली बहनों के साथ बड़ा खेला, खाते में क्यों नहीं पहुंचे पैसे
भोपाल. महिलाओं की सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरु की गई थी। जिसके जरिए बहनों के खाते में हर महीने पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, लेकिन नवंबर महीने बहनों के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस महीने विदिशा जिले की कई महिलाएं 19वीं किस्त से वंचित रह गई है। 1 हजार के करीब बहनों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बहनों के खाते में जल्द पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
हितग्राहियों ने विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
लाड़ली बहनों ने महिला एंव बाल विकास विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। बहनों का कहना है कि सीएम के द्वारा 9 नवंबर को सभी पात्र लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
अफसर बोले- डीबीटी नंबर चालू होते ही खाते में पहुंच जाएंगे पैसे
महिला एवं बाल विकास अधिकारी भरत राजपूत का कहना है कि विभाग की ओर से असफल भुगतान में शामिल महिलाओं को डीबीटी चालू करने की सूचना दे दी गई है। इसके बाद सभी बैंक खातों में योजना के पैसे पहुंच जाएंगे। असफल भुगतान का कारण आधार कार्ड का बैंक से लिंक न होना और डीबीटी नंबर के चलते पैसे खाते में नहीं पहुंचे हैं।

