Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

एक्सीडेंट-घायल पति-पत्नी सड़क किनारे तड़पते रहे और VVIP काफिला निकलने में जुटी रही पुलिस

भोपाल. VIP रोड पर रविवार की रात को मोटरसाईकिल सवार दम्पत्ति सड़क हादसे में घायल हो गये। लगभग आधे घंटे तक सड़क पर पति-पत्नी लहूलुहान अवस्था में तड़पते रहें। घटनास्थल पर पुलिस और भारी भड़ एकत्रित थी। इस दौरान वहां वीवीआईपी का काफिला गुजरा। घायलों को अस्पताल पहुंचान तो दूर पुलिस सड़क खाली कराने में जुटी रही। जिसके बाद घायल के पास ही काफिले को निकाल गया। इस बीच यातायात पुलिस का जवान कहता सुनाई दिया कि चलो साइड में रहो और बाद में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जहां कुछ ही देर के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया है।
क्या है घटनाक्रम
आकाश मालवीय पुत्र नरेश मालवीय 25 वर्ष निवासी न्यू जेल रोड गोंडीपुरा एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन था। तीन साल पहले उसने लव मैरिज की थी। रविवार की रात को पत्नी परी मालवीय के साथ ससुराल रिश्तेदार की शादी में शामिल होने कमला पार्क इलाके जा रहे थे। वीआईपी रोड पर होटल नूर उस सबा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। परिजनों का कहना है कि, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि किसी वाहन ने आकाश की बाइक को टक्कर मारी या वह खुद डिसबैलेंस होने के बाद वाहन सहित गिरा था। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई। पुलिस हादसे का सही कारण जानने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
भाई बोला कि अगर पुलिस मुस्तैदी दिखाती तो शायद भाई बच जाता
मृतक के छोटे भाई अंशु मालवीय ने कहा है कि हादसे के बाद भाई की सांसें चल रही थी। भाभी भी गंभीर हालत है। इस दौरा वहां से एक वीवीआईपी का काफिल गुजरा। पुलिस इस काफिले के गुजरने के लिये व्यवस्था बनाती रहीं। घायलों को समय पर अस्पताल नहीं भेजने कोई प्रयास नहीं किया। शायद समय पर पुलिस भाई को अस्पताल पहुंचाती को उनकी जान बच जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *