Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

युवक-युवती ने एक-दूसरे का हाथ थामकर पहुंचे एसपी ऑफिस, प्रेमी बोला प्यार के हिन्दू धर्म अपनाऊंगा तो प्रेमिका बोली यही मेरा सब कुछ

शादी के बाद घर पहुंचे सलमान पर प्रेमिका के परिजन ने हमला किया था।

ग्वालियर. आपने प्रेम कहानिंया तो बहुत सुनी होगी। लेकिन ग्वालियर में इन दिनों एक अलग ही प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है। घर से भागकर एक प्रेमी जोडे ने लव मैरिज कर ली है। प्रेमी मुस्लिम समुदाय से है तो प्रेमिका हिन्दू समुदाय से है। लेकिन इस बार इसे लव जेहाद नहीं कहा जा रहा है। अपने प्यार के लिये लड़का-लड़की के हिन्दू धर्म को अपनाना चाहता है। उसने कहा है कि वह प्यार के लिये हिन्दू धर्म अपनायेगा।
वहीं, दूसरी तरफ प्रेमिका ने कहा है कि मेरे लिये अब सब कुछ यही है। इस लव मैरिज का विरोध दोनों के परिवार कर रहे है। अब इस प्रेमी जोड़े ने हिम्मत कर एसपी धर्मवीर सिंह से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारियों ने इस प्यार को समझते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
क्या है मामला
यह मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास स्थित संजय नगर का है। संजय नगर निवासी विक्की उर्फ सलमान खान को पास ही रहने वाली एकता कुमारी से प्यार हो गया। बचपन से दोनों साथ खेले थे और परिवार में आना जाना था। कुछ दिन पहले दोनों ने अपने-अपने धर्म, समाज व परिवार की परवाह न करते हुए घर से भागकर दिल्ली में 13 सितंबर को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों शादी कर ली। शादी करने के बाद 24 सितंबर को दोनों ग्वालियर वापस लौट आए। इसके बाद वह ग्वालियर के हाईवे स्थित गिरवाई इलाके में किराये पर रूम लेकर रहने लगे थे। इस दौरान एक दूसरे के परिजन दोनों को तलाशते हुए मारपीट करने के लिए ढूंढ़ रहे थे।
हिन्दू प्रेमिका बोली हिन्दू धर्म अपनायेगा
विक्की उर्फ सलमान और एकता ने बताया है िकवह एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस प्यार को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शादी कर ली है। लेकिन उनके परिवार वाले इस शादी के लिये तैयार नहीं थे। इसलिये उन्होंने घर से भाग कर दिल्ली में हिन्दू धर्म को साक्षी मानकर शादी कर ली। दोनों एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहते है। एकता का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से सलमान से शादी की है। एकता ने बताया है िकवह अपना धर्म नहीं बदलेगी बल्कि सलमान ने वादा किया था कि वह अपना धर्म बदलकर हिन्दू धर्म अपनायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *