Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

जसवंत गिल हत्याकांड के मामले NIA ने की खालिस्तानी शूटर्स पूछताछ, हमलावरों के लिये टैक्सी हायर करने वाला दोस्त गिरफ्तार

ग्वालियर. गुरूवार 7 नवम्बर की रात जसवंत गिल उर्फ सोनी सरदार की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में का पुलिस न खुलासा कर चुकी है। रविवार की रात को पुलिस ने मामले में हत्या के मास्टरमाइंड कनाडा निवासी सतपाल सिंह के बचपन के दोस्त और हत्या में मदद अजयकुमार गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या करने वाले शूटर के टेकनपुर के कृष्णा होटल में रूम बुकिंग से लेकर हत्या के बाद भागने के लिये लग्जरी कार मोहाली तक बुक की थी। आरोपी अजय के अकाउंट में भी कनाडा से कुछ पैसे ट्रांसफर किये गये थे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं पंजाब में खालिस्तानी गैंगस्टर अर्श डल्ला के शूटर नवजोत सिंह और अनमोल प्रीत सिंह से रविवार को एनआईए ने पूछताछ की है। ग्वालियर पुलिस पंजाब में डेरा जमाये हुए है। पुलिस को इंतजार है कि पंजाब पुलिस की पूछताछ पूरी हो तो बदमाशों को लेकर ग्वालियर आये।
क्या है घटनाक्रम
ग्वालियर के डबरा गीता कॉलोनी में 7 नवंबर की रात शाम 7.30 बजे हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी जसवंत गिल उर्फ सोनी सरदार की बाइक सवार शूटरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जसवंत 28 अक्टूबर को ही 15 दिन की पेरौल पर सेन्ट्रल जेल ग्वालियर से बाहर आया था। आठ साल पहले जसवंत ने जिस सुखविंदर सिंह की हत्या की थी, उसका पूरा परिवार कनाडा में होने और हत्या का बदला हत्या से लेने की बात सामने आते ही यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। 24 घंटे में पुलिस ने ताबड़तोड़ छानबीन कर हत्या करने वाले शूटर नवजोतर सिंह और अनमोलप्रीत सिंह निवासी पंजाब की पहचान कर ली थी। जब इनकी पहचान कनाडा में खालिस्तानी गैंगस्टर अर्श डल्ला के शूटर होने का पता लगा तो यह मामला और भी ज्यादा चर्चित हो गया। मामले में ग्वालियर पुलिस के इनपुट पर पंजाब पुलिस ने मोहाली बरनाला से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर किया था। शूटर्स पर पंजाब में भी फरीदकोट में कैशियर की हत्या का मामला था। पुलिस ने दोनों को छह दिन की रिमांड पर लिया था।
एनआईए ने रविवार को की पूछताछ
शनिवार को दोनों शूटर्स की रिमांड पूरी होने के बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से ग्वालियर पुलिस को उम्मीद थी कि शूटर्स उनको पीआर पर मिल जायेंगे। लेकिन पंजाब पुलिस ने और रिमांड मांगी है। जिसके बाद में उनको 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब बुधवार तक पंजाब पुलिस की रिमांड पर रहेंगे। दोनों शूटर्स के तार खालिस्तानी से संबंधित अर्श डल्ला से जुड़ने के बाद एनआईए नेशनल जांच एजेंसी ने भी दोनों शूटर्स से पूछताछ की है। उन्होंने पंजाब और मध्यप्रदश के ग्वालियर में हुई हत्या से कनाडा और खालिस्तानी नेटवर्क को टटोला है। ऐसी संभावना है कि बुधवार तक दोनों आरोपी ग्वालियर पुलिस को पीआर पर मिल सकते है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email