झांसी में हादसे के बाद MP का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
झांसी. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में 15 नवंबर की रात भीषण आग लग गई जिसमें झुलस कर 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। घटना को देखते हुए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। शनिवार को विभाग ने निजी व सरकारी सभी अस्पतालों को फायर और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश जारी किए है।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम और क्लिनिक के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपनी संस्थाओं का इलेक्ट्रिकल और फायर ऑडिट अनिवार्य रूप से कराएं। फायर सिस्टम और फायर एक्सटिंग्विश की स्थिति चालू होनी चाहिए। इन्हें समय-समय पर रिफिल कराया होना भी अनिवार्य है। नियमित अंतराल पर फायर ड्रिल कराई जाए और इसके लेखा जोखा भी रखें। इसके अतिरिक्त आकस्मिक निकास द्वारा बाधा रहित और सुलभ होना चाहिए।
विभाग करेगा औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के पालन की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। किसी भी चूक के लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। इनकी जांच के लिए औचक निरीक्षण किए जाएंगे। इस दौरान यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे संस्थानों को तुरंत बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं संचालकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

