ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से, वाहन रजिस्ट्रेशन पर 50% छूट का प्रस्ताव
ग्वालियर. व्यापार मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच लगना है। मेला अवधि में बिकने वाले वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव पविहन विभाग को भेजा गया है। इसके साथ ही मेला परिसर में पार्किंग, शौचालय औ सडकों के सुधार पर 33 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
यह बात मेला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा में सामने आईं। संभागायुक्त मनोज खत्री को मेला प्राधिकरण ने बताया कि सडक निर्माण, पार्किंग विस्तार और शौचालयों क मरम्मत के लिए वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। इसमें तत्कालीन व्यवस्था के लिए मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगाम ने 6 करोड रुपए की लागत का प्राक्कलन तैयार कर आयुक्त एमएसएमई एवं सचिव एमएसएमई भोपाल को भेजा है। इसे स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किए जाएंगे। बैठक में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विभाग नवाचार करें, सुरक्षा मानकों का भी ध्यान
अधिकारी अपने -अपने विभाग में संचालित सरकारी योजनाओं, नवाचारों को प्रदर्शित करते प्रदर्शनी लगाएं।
मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर हिस्सा कैमरे की नजर में रहेगा। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी।
सबसे अधिक भीड़ वाले झूला सेक्टर के लिए पर्याप्त जगह दी जाए। इसमें सुरक्षा के मानकों का भी ध्यान रखा जाए।

