ग्वालियर किले पर आतिशबाजी चलाने और रील बनाने का जुनून ऐसा, डेढ़ घंटे जाम में फंसे और बैरिकेडिंग कूदकर पहुंचे लोग
ग्वालियर. रोशनी के त्योहार दीपावली पर शहर की जगमग लाइट्स के बीच रील बनाने और 300 फीट की ऊंचाई पर आतिशबाजी चलाने के जुनून शहरवासियों के बीच दीपावली को देखा गया। इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को शहर में दीपावली मनाई गई। इन दोनों दिन बड़ी संख्या में शहरवासी किले पर पहुंचे। किले जाने के एक मात्र रास्ते उरवाई गेट पर देर शाम वाहन बड़ी संख्या पहुंचने से ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। दो घंटे जाम और बैरिकेडिंग कूदकर लोग किले पहुंचकर सेल्फी ली, रील बनाई और आतिशबाजी चलाई।

