LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर शहर में 34 फायर ब्रिगेड अलर्ट पोजिशन में, दिवाली पर जेएएच में भी इंतजाम

ग्वालियर. दिवाली पर किसी भी घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट, जेएएच अस्पताल, बिजली विभाग अलर्ट मोड पर है। शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहे, बाजार, पटाखा मार्केट को केंद्रित करते हुए दमकल दस्ते तैनात कर दिए गए है। छोटे और बड़े दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी तैयार रखा गया है। ग्वालियर के तीन फायर स्टेशन के अलावा 10 पॉइंट पर फायर ब्रिगेड अलर्ट पोजिशन में तैनात रहेंगी। जेएएच में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं ऑन रहेंगी। डॉक्टर राउंड द क्लॉक ड्यूटी करेंगे। दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के बीच आगजनी की घटना की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। इमरजेंसी में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम फायर ब्रिगेड की ओर से किया गया है।
34 फायर ब्रिगेड अलर्ट पोजिशन में
दीपावली को देखते हुए 3 बुलट, 2 एम्बुलेंस सहित 34 फायर ब्रिगेड दीपावली पर अलर्ट पोजिशन में हैं। फायर स्टेशन सिटी सेंटर के अलावा महाराज बाड़ा और मुरार सब फायर स्टेशन पर फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई हैं। गिरवाई में थोक आतिशबाजी और मेला ग्राउंड पर फुटकर आतिशबाजी बाजार लगे होने पर यहां अस्थायी फायर सब स्टेशन बनाए गए हैं, जो 24 घंटे हर स्थिति पर नजर रखेंगे। फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम पर जैसे ही कोई घटना की सूचना मिलेगी, नजदीकी फायर ब्रिगेड दो से पांच मिनट में स्पॉट पर पहुंचकर हालात पर काबू करेंगी। इसके बाद बैकअप फायर ब्रिगेड पहुंचेंगी।
अस्पताल में राउंड द क्लॉक ड्यूटी
जेएएच (जयारोग्य हॉस्पिटल) के प्रबंधन अनिल मेवाफरोश ने बताया कि दीपावली पर सबसे ज्यादा बर्न केस आते हैं। बर्न यूनिट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ट्रॉमा सेंटर, कैजुअल्टी में 24 घंटे डॉक्टर पदस्थ रहेंगे। यहां डॉक्टर आठ-आठ घंटे की राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर रहेंगे। इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी ऑन है। इसके अलावा अन्य केस आने पर उनको भी समय पर इलाज मिले, इसका भी प्रबंध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *