चुनाव आयोग ने विजयपुर विधानसभा में तैनात जनपद CEO को हटाया
विजयपुर. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद विजयपुर विधानसभा में तैनात जनपद सीईओ को हटा दिया गया है। उधर विजयपुर विधानसभा सीट के रिटर्निंंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उदयसिंह सिकरबार को हटाने की कांग्रेस की मांग पर अभी फैसला पेडिंग है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य शासन ने विजयपुर विधानसभा इलाके से कराहल जनपद सीईओ के पद से हटाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया पदस्थ किया गया है। देवास जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी संजयकुमार पाटिल को अब कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है। कांग्रेस ने सीईओ शर्मा के विरूद्ध शिकायत कर कहा था कि वह विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को लाभ पहुंचाने के लिये उनकी पदस्थापना विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गयी है।
उपचुनाव वाले क्षेत्रों बुधनी व विजयपुर में अब तक 12 शिकायतें मिली हैं। इसमें विजयपुर क्षेत्र की 10 और बुधनी विधानसभा सीट को लेकर 2 शिकायतें हुई हैं। इसकी जांच कराई जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है। सीईओ सिंह ने कहा कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अब तक 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है।

