आरएसएस चीफ मोहन भागवत पहुंचे आरोग्यधाम, आरकेवीएम और बाहर से ही हिन्दी का किया अवलोकन
ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरूवार की दोपहर संघ से जुडे अस्पताल आरोग्यधाम पहुंचे। यहां आरएसएस पमुख भागवत ने आरोग्यधाम में ओपीडी से लेकर ओटी तक का अवलोकन किया है। इसके बाद यहां डॉक्टरों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की है।
यहां बैठक में आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा है कि आरोग्यधाम जैसे सेवा प्रकल्पों के लिये युवा व नयी पीढ़ी का तैयार करना चाहिये। जिससे अच्छी स्वास्थ्य सेवा से छूट चुके है लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिल सकें। आरोग्यधाम में अवलोकर के बाद आरएसएस चीफ मोहन भागवत रामकृष्ण आश्रम पहुंचे। यहां भी उन्होंने आश्रम का अवलोकन कर यहां सभी पदाधिकारियों से बातचीत कर यहां किस तरह से संचालन होता है। देखा और समझा है।
हिन्दी भवन भी देखा
दोपहर 2.32 बजे आरएसएस चीफ मोहन भागवत के भवन करने का था लेकिन वह कार से बाहर नहीं आये राजू खटीक से बोले क्या तुम मुझे पेड़ा खिलाओगे इस पर संघ के सभी सदस्यों ने उनसे भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन करने के लिये कहा था। इसके बाद वह आरोग्य धाम पहुंचे।
अस्पताल की तुलना में आधे से कम कीमत पर इलाज
आरोग्यधाम में कैथ लैब की स्थापना के बाद यहां ह़ृदय रोगियों को उपचार मिल रहा है। वर्तमान में आरोग्यधाम अब 200 बिस्तर का अस्पताल हो गया है। अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट की सुविधाएं भी अब उपलब्ध है। इसके अलावा सभी प्रकार की सर्जरी अस्पताल में हो रही है, क्योंकि आरोग्यधाम की ओटी अत्याधुनिक है। इसका आवश्यकता के अनुरुप विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर रक्त सहित अन्य जांच बाजार या अन्य अस्पताल की लैब के मुकाबले 50 फीसदी से कम दरों पर हो रही हैं। वहीं अन्य सुविधाएं भी कम दरों पर मरीजों को मिल रही है। डॉ. मोहन भागवत आरोग्यधाम में करीब 45 मिनट रुके और हर जगह का बारीकी से अवलोकन किया है।