किसानों और व्यापारियों के बीच चली लाठियां और हुआ पथराव
गुना. आरोन मंडी में किसानों के बीच मारपीट हो गयी, बीच बचाव करने आये व्यापारी से भी किसान ने मारपीट कर दी। मामला बुधवार का है। हालांकि इसके वीडियो अब सामने आये है। वीडियो में किसान एक दूसरे में जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे है।
व्यापारी व्यापारी बीच-बचाव करने पहुंचा, उसे भी पीटा
इसी बीच बोली लगाने आए व्यापारी भारत भूषण शर्मा बीच बचाव करने पहुंचे। दोनों ने किसानों को अलग-अलग करने की कोशिश की। इस पर किसान राजेंद्र को लगा कि व्यापारी द्वारा लालसिंह बंजारा का पक्ष लिया जा रहा है। इसलिए उसने व्यापारी के साथ मारपीट कर डाली। उनसे भी थप्पड़ों से मारपीट की गई। बाद में बाकी व्यापारियों ने बीच बचाव किया। व्यापारी का कहना है कि उनके साथ डंडे से भी मारपीट की गई।की शिकायत पर आरोन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
आपको बता दें कि इस बार जिले में मक्का की जमकर आवाज हुई है। मंडियों में 99 प्रतिशत ट्रॉलियां मक्का की पहुंच रही है। जिले की प्रमुख नानाखेड़ी मंडी में रोजाना 1 हजार से अधिक ट्रॉली मक्का पहुंच रही है। शहर में हालात यह है कि मण्डी परिसर फुल हो जाने की वजह से दशहरा मैदान में ट्रॉलियों को खड़ा कराना पड़ रहा है।