Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

राहुल-प्रियंका पर पोस्ट करने वाली तहसीलदार का गुना से श्योपुर ट्रांसफर

गुना. कुम्भराज तहसील पर पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह का तबादल कर दिया गया है। बुधवार का शासन ने तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किये है। अमिता सिंह को श्योपुर भेजा गया है। जब उनका गुना तबादला किया गया था। तब भी वह श्योपुर में ही पदस्थ भी, अपनी सोशल मीडिया पर राजनैतिक पोस्ट करने को लेकर वह चर्चाओं और विवादों में हो रही है।
आपको बता दें कि शासन ने बुधवार को 7 तहसीलदारों के तबादला आदेश कर दिये हैं। इनमें गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह का नाम भी शामिल है। उनका ट्रांसफर गुना से श्योपुर किया गया है। एक वर्ष पहले ही अमिता सिंह का गुना तबादला किया गया था। गुना में वह भू-अभिलेख शाखा प्रभारी के रूप में पदस्थ नहीं। कुछ महीनों पहले ही उन्हें कुभराज तहसीलदार बनाया गया था।
वह अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती है। 2 माह पहले राहुल गांधी और प्रियकांगांधी पर किये गये एक पोस्ट की वजह से वह विवादों में आयी थी। कांग्रगेस ने उन्हें हटाने की मांग की थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था ‘‘ कैमरे सामने आते ही मास्क से मुंह छिपाकर लन्दर में शराब पी रही है। लड़की हूं लड़ सकती हूं मगर कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती है। उन्होंने पोस्ट में राहुल खान लिखा। लिखा-बकरे और बीफ खाने वाले ब्राहम्ण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिन्दुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है। जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉवर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे है। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *