जीवाजी क्लब के मतदान के लिये 12 मतदान कक्ष तैयार, 2200 मतदाता वोट करेंगे-केजी दीक्षित
ग्वालियर. जीवाजी क्लब के चुनाव पांच पदों पर 10 प्रत्याशी और 10 कार्यकारिणी पदो ंके लिये 13 प्रत्याशी कुल मिलाकर 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। इसका फैसला 1 मार्च की देर रात को जायेगा। सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच मतदान किया जायेगा । मतदान के लिये 12 मतदान कक्ष बनाये गये है मतदाताओं के लिये आने के लिये एक गेट और जाने के लिये भी एक गेट बनाया गया है। जिसमें 22 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर पायेंगे और शाम 5 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी जो कि देर रात लगभग 11 बजे संपन्न हो जायेगी। सभी प्रत्याशी जीवाजी क्लब में सुबह 5.30 बजे शाम चुनाव संपन्न होने तक क्लब में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सयुक्त निर्वाचन अधिकारी केजी दीक्षित ने दी।
सभी मतदाताओं के लिये एसएमएस भेजे जायेंगे
संयुक्त निर्वाचन अधिकारी केजी दीक्षित ने बताया कि 1 मार्च को होने वाले मतदान के लिये सभी मतदाताओं के लिये एसएमएम भेजने की व्यवस्था की गयी है। जिससे कोई भी मतदाता अपने मत का उपयोग करने वंचित न रहे जाये।
पार्किंग की व्यवस्था
1 मार्च को होने वाले मतदान के लिये परिणय वाटिका, उत्सव और आर्शीवाद वाटिका में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है कोई वाहन चालक अपने वाहन सड़क पर पार्क न करें और चुनाव में लगे कर्मचारी और अधिकारियों के पार्किंग की पास की व्यवस्था की गयी है।

