जीवाजी क्लब को विकास की राह पर ले जाऊंगा -तरूण गोयल
ग्वालियर. जीवाजी क्लब में चुनाव मैदान में सचिव पद के प्रत्याशी तरूण गोयल जीवाजी क्लब को बुलन्दियों पर ले जाने का वादा क्लब के सदस्यों से कर रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा सभी के प्रति सकारात्मक सोच हैं। अगर मैं सचिव पर चुनाव जीतता हूं यह मेरी प्राथमिकतायें रहेगी।
स्वीमिंग पुल में हीटिंड वाटर, जिम, टैनिस और बैडमिंटन कोर्ट बेहतर करूंगा।
नये वॉलीवॉल, शूटिंग रेंज, फुटबॉल, क्रिकेट फील्ड एवं चैस रूम बनाऊंगा।
क्लब में पारिवारिक माहौल, जिसमें महिलायें एवं बच्चों की पार्टी में हिस्सेदारी।
फायनेंसशियल पारदर्शिता और करोड़ों की आय को प्रति वर्ष प्रत्येक सदस्यों को जानकारी भेजेंगे।

