जीवाजी क्लब में पारिवारिक माहौल और सीनियर सिटीजन और जिम की बेहतर सुविधा का वादा-अजय गर्ग (बॉबी)
ग्वालियर. जीवाजी क्लब के चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी अजय गर्ग (बॉबी) ने क्लब सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि मैं अनुशासन के साथ पारिवारिक माहौल बनाऊंगा जिससे क्लब में सभी परिवार के सदस्यों के साथ एंजॉय कर सकें। मैं आपको बताना चाहता हूं कि पूरे दो वर्ष क्लब के सदस्यों के लिये समर्पित करूंगा यह मेरा क्लब के सभी सदस्यों से वादा है। मैं पिछले 15 वर्षो से क्लब सदस्यों के बीच हूं मैंने कार्यकारिणी सदस्य और संयुक्त सचिव की भूमिका अदा की इस बीच में क्लब सदस्यों का दिल जीतने का मौका मिला। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मुझे क्लब के सदस्य ही चुनाव लड़वा रहें हैं।
मेरी प्राथमिकतायें
क्लब में पारिवारिक माहौल बनाना मेरा लक्ष्य।
स्पोटर््स गतिविधियों को बढ़ावा देना।
क्लब सदस्यों के प्रवेश द्वार रिजर्व।
सीनियर सिटीजन की सुविधायें और जिम के बेहतर बनाने का लक्ष्य रहेगा।
क्लब को देश में एफीलेशन के कराने के लिये प्रयासरत रहूंगा।

