जनरल टिकट वालों को रेलवे की सौगात
भोपाल. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जनरल टिकट लेते समय अब खुल्ले पैसे के लिए विवाद नहीं करना पडेगा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए अब क्यूआर कोड से जनरल टिकट का भुगतान शुरू हो गया है। जनरल टिकट विंडो पर अक्सर देखने में आता है कि यात्री ट्रेन खडे होने के समय पर ही टिकट विंडो पर आकर टिकट लेकर ट्रेन पकडते है। ऐसे में कई बार खुल्ले पैसे का विवाद हो जाता है। यात्री कई बार कुछ पैसे छोडकर अपनी ट्रेन पकडने के लिए भागते है। इन समस्या से बचने के लिए रेलवे स्टेशन पर दो विंडो पर क्यूआर कोड लगा दिया गया है। झांसी मंडल अपने 108 स्टेशनों के लगभग 158 टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाएगा जिसमें अभी तक 40 काउंटरों पर इसे लगा दिया गया है।
यात्रियों को मिलेगा फायदा
क्यूआर कोड के लग जाने से खुल्ले पैसों के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। टिकट जारी करने में लगने वाले समय में भी इससे कमी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। पहले यूपीआइ के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी। टिकट काउण्टर पर इस डिवाइस के लग जाने से भुगतान करने में आसानी होगी। अमन वर्मा, सीनियर डीसीएम (कोचिंग)

