चीते 1 साल बाद बाड़े से आजाद होंगे, मानसून के बाद छोड़े जा सकते हैं
श्योपुर. कूनो में लाए गए अफ्रीकी चीते फिर से खुले जंगल में घूम सकेंगे। इससे पहले इनकी स्वास्थ्य जांच होगी। मानसून के बाद इन्हें खुले में छोड़ा जा सकता है। अभी यहां 25 चीते हैं। इनमें 13 वयस्क और 12 शावक हैं। चीता पवन पहले से ही खुले जंगल में है। कूनो में चीतों की लगातार मौत के बाद इन्हें बाड़े में बंद कर दिया गया था। करीब एक साल तक स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही सुरक्षा टीका व अन्य दवाएं दी गईं।
कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा के अनुसार, चीतों को बारिश के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि वयस्क चीतों को बारिश खत्म होने के बाद चरणों में जंगल में छोड़ा जाएगा, जबकि शावकों और उनकी माताओं को दिसंबर के बाद छोड़ा जाएगा। बता दें कि कूनो में 17 शावक पैदा हुए, इनमें से 12 जीवित हैं।

