Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, उपनेता प्रतिपक्ष बोले -आरएसएस को पॉलिटिकल विंग घोषित करें

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक वाटर कैनन के प्रेशर के कारण बैरिकेड से गिर गए। - Dainik Bhaskar

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ता भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्त्ता कार्यालय में मंजीरे बजाते हुए अरेरा हिल्स स्थित ED कार्यालय के सामने पहुंचे। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा है कि भाजपा पर पहले संकट आता था तो RSS  पीछे से मदद केलिये आ जाती थी। अ बवह रोल ED अदा कर रही है। अब जब भी भाजपा संकट में होती है तो ईडी तत्काल आगे आ जाती है। अब ईडी को एक पॉलिटिकल विंग घोषित कर देना चाहिये।
व्यापम चौराहे के पास कांग्रेस द्वारा बनाए गए मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़, महेश परमार,दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ मौजूद हैं।

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा आरएसएस का काम ईडी कर रही

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी पर पहले संकट आता था तो आरएएस पीछे से मदद के लिए आ जाती थी। अब वो रोल ED अदा कर रही है। अब जब भी बीजेपी संकट में होती है तो ED तुरंत आगे आ जाती है। अब ED को एक पॉलिटिकल विंग घोषित कर देना चाहिए।

तस्वीरों में देखिए कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बैरिकेड पर चढ़ गए।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बैरिकेड पर चढ़ गए।
प्रदर्शन में कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के नेता भी शामिल हुए।
प्रदर्शन में कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के नेता भी शामिल हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ता मजीरे बजाते हुए प्रदर्शन के लिए निकले।
कांग्रेस कार्यकर्ता मजीरे बजाते हुए प्रदर्शन के लिए निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *