पगारा बांध के 5 ऑटोमेटिक गेट खुले
मुरैना. जौरा इलाके में स्थित पगारा डेम के ऑटोमेटिक गेट खुल गये हैं। यह गेट पिछले 10 साल बाद खुले हैं। इस बार अच्छी वर्षा होने की वजह से पानी ओवरफ्लो हो गया था इसके लिये इसके पांचों ऑटोमेटिक गेट खुल गये है।
आपको बता दें कि करीब 10 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद अच्छी हो रही वर्षा से पगारा बांध में पानी का जलस्तर बढ़ता गया है। 654 फीट क्षमता वाले पगारा बांध में जल जल स्तर 654 फीट तक पहुंच गया तो ऑटोमेटिक 5 गेट खुल गये। वर्षो पुरानी इस पगारा बांध का कैचमेंट एरिया ए स्क्वायर किलोमीटर का है। जिसमें श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर से लेकर पहाड़गढ़ के जंगली रास्ते से बरसात का पानी आता है।
सैलानियों की पहुंच रही भीड़
पगारा बांध पर पानी का नजारा देखने के लिए भी सैलानियों व पर्यटकों की भीड़ प्रतिदिन पहुंच रही है।
इनका कहना है
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राहुल यादव का कहना है कि इस बार अच्छी बरसात से पगारा बांध का जलस्तर 654 फीट तक पहुंच गया है जिसके चलते सभी पांचो ऑटोमेटिक गेट खुल गए हैं।