Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

जीवाजी क्लब की AGM – 1 सितम्बर और चुनाव की तारीख 29 सितम्बर घोषित होगी

ग्वालियर. जीवाजी क्लब के बगीचे में 18 अगस्त को साधारण सभा (AGM) की बैठक काफी हंगामेदार रही है। वर्ष 2021-22 और 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट पेश नहीं करने पर जीवाजी क्लब के सदस्यों ने वित्तीय अनियमितता और आर्थिक गड़बडियों के गंभीर आरोप पदाधिकारियों पर लगाये थे। इसके साथ ही चुनाव में देरी करने के आरोप भी लगे थे। लेकिन अब क्लब के पदाधिकारियों ने 1 सितम्बर को एजीएम की बैठक फिर से बुलाई है। इसकी सूचना क्लब के सभी सदस्यों को भेज दी गयी है। इस बैठक की खास बात यह है कि क्लब के चुनाव 29 सितम्बर को किये जाने का प्रस्ताव भी मौजूदा पदाधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों के सामने रखा जायेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि मौजूदा पदाधिकारियों द्वारा 9 सितम्बर को चुनाव कराये जाने के प्रस्ताव की भनक लगते ही अब क्लब के चुनावी मैदान में उतरने वालों ने रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दी है।
क्लब के सदस्यों व्हाट्सएपप र पहुंची ऑडिट रिपोर्ट
पिछली 18 अगस्त को जीवाजी क्लब की AGM में जिस ऑडिट रिपोर्ट को लेकर हंगामा मचा था अब वही ऑडिट रिपोर्ट सभी सदस्यों को उनके मोबाइल पर वॉट्सएप के माध्यम से भेजी जा रही है। दरअसल, वर्ष 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट, जिसे पेश न करते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने सीधे 2023-24 की रिपोर्ट पेश कर दी थी। पदाधिकारियों की यही भूल हंगामे और सरेआम आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों कारण बनी। जबकि वर्ष 2022-23 का क्लब का ऑडिट हो चुका है। लिहाजा 1 सितम्बर को दोबारा बुलाई गयी AGM की बैठक में किसी भी तरह का असंतोष सदस्यों द्वारा सामने न आये। इसलिये वर्ष 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट को अभी से ही सभी सदस्यों को वॉट्सएप पर भेजना शुरू कर दिया गया है।
वर्ष 2020 के बाद अब हो रहे चुनाव
29 सितम्बर को जीवाजी क्लब के चुनाव का प्रस्ताव अगर AGM में मान्य हो जाता है तो जल्द ही मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। असल में इससे पहले वर्ष 2020 में जीवाजी क्लब के चुनाव हुए थे। उस चुनाव में संग्राम कदम अध्यक्ष और तरूण गोयल सचिव पद पर निर्वाचित हुए थे। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्व में ही खत्म हो गया था। लेकिन अतिरिक्त कार्यकाल होने के कारण से कई सदस्य इसका विरोध भी कर रहे थे।
1 सितम्बर की एजीएम रखेंगे चुनाव का प्रस्ताव
जिस ऑडिट रिपोर्ट को लेकर पिछली AGM में सदस्यों का आक्रोश को देखने को मिला था, सभी क्लब मेम्बर की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ऑडिट रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है। 1 सितम्बर को AGM की दोबारा बैठक बुलाई गयी है। क्लब के चुनाव के लिये बैठक में 29 सितम्बर की तारीख का प्रस्ताव रखा जायेगा।
तरूण गोयल, सचिव, जीवाजी क्लब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *