Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

क्या आरएसएस का सदस्य होना है अपराध है, धनखड़ के बयान पर भड़के खड़गे

नई दिल्ली. संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 5वें दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की थी। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी थी। राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। हालांकि विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। आज दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले -संघ के नेताओं के नाम गिनाये, यह समाज को खत्म करने में लगे हैं
खड़गे ने सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किसने किया था? उन्होंने एमएसपी को लेकर कानून बनाने की मांग कराते हुए कहा है कि आप बनाईये। विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं। उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि इंडिया ब्लॉक के सांसद मणिपुर गये। सरकार उनके अनुभव सुन सकती थी। लेकिन सरकार अभिभाषण में लगी रही। खड़गे ने संघ प्रमुख मोहन भागत के मणिपुर पर बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि पहली बार संघ किसी विषय पर सच बोल रहा है। मेरी आप नहीं सुनते, उनकी तो सुन लीजिये। इस पर धनखड ने उन्हें टोका सभापति ने कहा है कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जायेगा। धनखड़ ने गोवलकर से देवरस तक संघ प्रमुखों के नाम गिराये और कहा है कि इसके नाम इसीलिये याद है क्योंकि यह समाज को खत्म करने में लगे हुए हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *