Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

विधानसभा में सिंघार बोले-मंत्री विश्वास सारंग को करें बर्खास्त, घोटाले को लेकर विधानसभा मंें हंगामा, कार्यवाही स्थगित

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पूर्व पहले दिन सोमवार को कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। चर्चा होनी चाहिये। इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मामला कोर्ट में है। इसलिये चर्चा नहीं हो सकती है और इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने दोपहर 1 बजंे तक के लिये कार्यवाही स्थगित कर दी।
विपक्ष के विधायक विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने नर्सिंग घोटाले को लेकर नारेबाजी की और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बर्खास्त करने की मांग की है। सिंघार ने कहा नर्सिंग घोटाले में 300 करोड़ रूपये की वसूली हुई। अब इस तरह का घोटाला न हो, इसलिये मंत्री सारंग को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायकों ने एंट्री ही एप्रिन पहनकर की थी
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक एप्रिन पहनकर पहुंचे और नर्सिंग घोटाले को लेकर नारेबाजी की। कमलनाथ ने कहा, प्रश्न ये नहीं है कि प्रदेश में घोटाले हुए, प्रश्न ये है कि प्रदेश में कौन सा घोटाला नहीं हुआ। वहीं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले- विपक्ष के पास न मुद्दा बचा है न कोई बोलने वाला। विपक्ष अगर स्थगन प्रस्ताव लाता है तो हम उसका जवाब देने को भी तैयार हैं।
सत्र में 19 जुलाई तक 14 बैठकें होंगी। 3 जुलाई को सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेगी। वहीं, विपक्ष प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र की मांग कर सकता है।
पहला सवाल सहकारी बैंक घाेटाले पर विधायक देवेंद्र जैन ने किया
प्रश्न काल में पहला सवाल देवेंद्र कुमार जैन ने किया। जैन ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी में हुए घोटाले की राशि न वसूल करने को लेकर सवाल किया।
जैन के सवाल के जवाब में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 84.43 करोड़ का घोटाला हुआ था। अब तक 13468 खाताधारकों को 32.69 करोड़ का भुगतान किया गया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी में 99837 खाताधारकों की 291.66 करोड़ की रकम जमा है।
इस मामले में उच्च न्यायालय की खंडपीठ ग्वालियर में दायर याचिकाओं के चलते आरोपियों की संपत्तियों की नीलामी की कार्रवाई स्थगित है। इस एक सवाल के जवाब के बाद प्रश्न काल खत्म हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *