कुलगाम में दो आतंकी ढेर, आपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर. कुलगाम जिले के कुज्जर में हुई आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की बॉडी भी बरामद कर ली गई है। इस इलाके में फिलहाल घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के होने की एक पुख्ता जानकारी मिली।
कश्मीर पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने इलाके को घेरा
इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना की 1 राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 18वीं बटालियन और जम्मू और कश्मीर पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ घेरा बना लिया। इसके बाद आतंकी ठिकाने की तरफ बढ़ने लगे। चारों तरफ से खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए।
दो एके राइफल बरामद
कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकियों के पास से दो एके सीरिज की राइफल बरामद हुई है। दोनों आतंकियों की पहचान भी उजागर हो गई है। एक आतंकी का नाम बसीत अमीन भटट है। यह फ्रीसल का रहने वाला है। वहीं दूसरा आतंकी शाकिब अहमद लोन हुवारा कुलगाम का ही रहने वाला है। दोनो आतंकी हिज़बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे।

