विश्व शांति का संदेश देने लायन क्लब रांयल ने किया पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
ग्वालियर। 4 अक्टूबर बुधवार को सुबह 10 बजे लायंस क्लब रॉयल द्वारा विश्व शांति का संदेश देने के लिये (पीस पोस्टर) प्रतियोगिता का आयोजन बी .के चिल्ड्रन विद्यालय में किया। हम सब आज बीके चिल्ड्रन विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में इकठ्ठे हुए है।
मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर नीरज नीखरा उपस्थित थे, विशिष्ठ अतिथी स्कूल के प्रिंसीपल देवेन्द्र जैन उपस्थित थे हम सब ने उनका स्वागत सम्मान किया बच्चो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने स्वागत भाषण दिए, नेहा जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया, डौली जैन ने संचालन कर कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम संयोजिका सुषमा जैन, नीतू, चंद्रकांता और बहुत सी साथी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।vfHk’ksd

