कैलाश विजयवर्गीय ने दिए बड़े संकेत, चुनाव के बाद मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है
भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी समर में बड़े-बड़े बयान आ रहे हैं। इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वह केवल विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनने नहीं आई है। पार्टी की तरफ से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। उनका यह बयान उनके मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल होने के संकेत दे रहा है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आती है तो विजयवर्गीय मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं।

