ED ने CM के दो ओएसडी सहित करीबियों के यहां मारा छापा
रायपुर.छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन जारी है। कारोबारियों के बाद अब ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी अधिकारियों के ठिकाने पर कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर ईडी की टीम सुबह पहुंची।
ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के घर ईडी के अधिकारियों की टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ दस्तक दी है। रायपुर, दुर्ग सहित कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई चल रही है। भिलाई तीन स्थित पदुमनगर में आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथ में थाली लेकर पहुंचे और ईडी के खिलाफ थाली बजाकर नारेबाजी की। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी वीडियो बनाते नजर आए। कारोबारी विजय भाटिया के भिलाई-तीन के नेहरू नगर ईस्ट स्थित मकान में ईडी की टीम पहुंची।
सट्टा ऐप से जुड़े लोगों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
सीएम के राजनीतिक सलाहकार सहित दो ओएसडी के यहां ईडी की कार्रवाई किस मामले को लेकर हुई है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बतादें कि ईडी की टीम ने आनलाइन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े लोगों के यहां पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ छापेमारी की है।