कुंवारी नदी उफान पर होने दर्जनभर गांवों संपर्क टूटने से मडराया खतरा
ग्वालियर. 35 किमी दूर कुंवारी नदी उफान पर है। रामपुर कला क्षेत्र में नदी जारौली पुल से टकराना शुरू हो गयी है। अगर यह पुल से ऊपर आ जाती है तो दर्जन भर गांवों तक पहुंचने का रास्ता बन्द हो जायेगा। रामपुर थाना पुलिस पुल पर पहुंच चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि शाम तक नदी पुल के ऊपर से बहने लगेगी जिससे इन दर्जन भर गांवों से संपर्क टूट जायेगा।
आपको बता दें कि गत दिवस से मुरैना में हुई लगातार वर्षा की वजह से कुंवारीनदी में पानी भर गया है जिससे नदी उफान पर आ गयी है। नदी इतनी अधिक उफान पर आ चुकी है कि रामपुर कला क्षेत्र के जारौली पुल से टकराने लगी है।
मौके पर पहुंची रामपुर थाना पुलिस
जैसे ही कुंवारी नदी के जारौली पुल से टकराने की खबर रामपुर कला क्षेत्र के प्रभारी पवन भदौरिया को लगी। वे तुरंत जारौली पुल पहुंचे तथा नदी की स्थिति की लगातार जानकारी प्रशासन को दे रहे हैं।
इन गांवों के संपर्क टूटने का खतरा
अगर कुंवारी नदी जारौली पुल के ऊपर आ जाती है तो वीरखेड़ा, छापर, भवरेचा, शक्तिपुरा, डोरावली, सेमना, नथुआपुरा सहित दर्जन भर गांव से संपर्क टूट जाएगा।