Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एक ही समय पर 2 विमानों को मिली थी टेकऑफ और लैंडिंग की परमिशन

नई दिल्ली. एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक ही समय पर 2 अलग-अलग विमानों को लैंडिंग और टेक ऑफ की इजाजत दे दी गयी। हालांकि हादसा होने से पहले ही एक विमान को रोक लिया गया और हादसा टल गया।
दरअसल, बुधवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के हाल ही में उद्घाटन किये गये रनवे पर पश्चिम बंगाल के बागडोरा जा रही फ्लाइट संख्या यूके725 को टेक ऑफ करने की इजाजत दे दी गयी। इस वक्त पर ही अहमदाबाद से दिल्ली आयी विस्तारा ही फ्लाइट लैंड हो रही थी। प्लेन टेक ऑफ करने ही वाला था कि अचानक एटीसी से उसे उड़ान रोकने के निर्देश मिले। निर्देश मिलते ही प्लेन रूक गया और कुछ ही मिनटों में अहमदाबाद से आये प्लेन ने लैंडिंग कर ली।

SOP का सख्ती से होता है पालन
वहीं, वरिष्ठ पायलट और सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के संस्थापक कैप्टन अमित सिंह ने एजेंसी को बताया कि रनवे नजदीक होने पर संभावित टकराव से बचने के लिए आसपास के रनवे से उड़ान संचालन के लिए बेहतर निगरानी और एसओपी का सख्ती से पालन किया जाता है। आम तौर पर एक रनवे पर विमान को तब तक टेक-ऑफ क्लीयरेंस जारी नहीं किया जाता, जब तक कि विमान दूसरे रनवे पर नहीं उतरा हो।  उन्होंने कहा, दूसरे रनवे पर आने वाला विमान लैंडिंग को रद्द करने और आगे चढ़ने के लिए चक्कर लगाने का फैसला करता है। हवा में दो विमानों के उड़ान पथ में टकराव हो सकता है।
पायलट का निर्देश सुनकर चिंतित हुए यात्री
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के मुताबिक टेक-ऑफ और लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी दूसरी फ्लाइट की आवाजाही की अनुमति नहीं होती है। सूत्रों ने बताया कि जब बागडोगरा जाने वाले विमान के पायलट ने कहा कि एटीसी से निर्देश मिलने के कारण फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी तो यात्री थोड़ा आशंकित हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *