हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
ग्वालियर “मेरी माटी – मेरा देश” और हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। देश भक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा सोमवार को लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से प्रारंभ होती हुई शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर किलागेट तक पहुँची।
ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से प्रारंभ होकर पड़ाव, लोको, स्टेट बैंक चौराहा, हजीरा चौराहा, किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर, बहोड़ापुर, गेंडे वाली सड़क, शिंदे की छावनी, फूलबाग, सेवानगर होते हुए किलागेट पर पहुँची।