Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंचे नारकोटिक्स अधीक्षक

ग्वालियर. घर में पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद नारकोटिक्स अधीक्षक (आनलाइन) सेल्वा मुरुगन ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने स्टेशन पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे बदहवास हालत में पत्नी भी स्टेशन पहुंची। पत्नी ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन निदेशक लालाराम सोलंकी, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर बलराम मीणा को बताया कि पति यहां आए हैं और ट्रेन से कटने की बात बोल रहे हैं।

किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई
स्टेशन निदेशक ने आरपीएफ को जानकारी दी। आरपीएफ जवान अतर सिंह और एक महिला आरक्षक ने नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरुगन को ग्वालियर स्टेशन पर झांसी एंड की तरफ रोक लिया। इसके बाद स्टेशन निदेशक ने नारकोटिक्स अधीक्षक और उनकी पत्नी को अपने चैंबर में बैठाकर समझाना शुरू किया। बातचीत में मालूम हुआ कि दोनों में किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई थी।

काउंसिलिंग के बाद आरपीएफ आरक्षक ने दोनों को घर भेजा
अधीक्षक की पत्नी ने उनसे गुस्से में कुछ कह दिया था। इससे वे नाराज होकर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंचे। काउंसिलिंग के दौरान सेल्वा मुरुगन ने बताया कि वे नारकोटिक्स विभाग में आनलाइन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। काउंसिलिंग के बाद आरपीएफआरक्षक अतर सिंह ने दोनों को घर भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *