Newsराजनीतिराज्य

सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को शॉल एवं श्रीफल देकर दी विदाई

ग्वालियर। पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाष मिश्रा, सूबेदार अजय राजावत सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
आज पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सर्टिफिकेट, शॉल श्रीफल व ट्रैवलर वेग देकर विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से उनके भविष्य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्वयं को सामाजिक कार्यो में व्यस्त करने की सलाह दी जिससे अभी तक रही व्यस्तता की दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को शॉल श्रीफल व ट्रैवलर वेग भेंटकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली गई साथ ही उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई।
सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीगण
एसआई नेलसन तिर्की, नरेष सिंह भदौरिया, सुरेन्द्रपाल सिंह, एएसआई प्रभा शर्मा, जयश्री राम सिंह, विजय प्रताप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *