Newsराजनीतिराज्य

दुल्हा कर रहा था इंतजार, पार्लर से भागी दुल्हन

मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां अपनी शादी के लिये तैयार होने के लिये गयी दुल्हन ब्यूटी पार्लर से ही भाग गयी। वहीं, इधर घोड़ी चढ़कर दूल्हा बाराती की तैयारी कर चुका था। लेकिन जैसे ही उसे इस बात की खबर लगी तो दूल्हे के अरमान धरे के धरे ही रह गये।
दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की आनंदी वाटिका का है। जहां सोमवार की रात राजस्थान के बाड़ी शहर निवासी एक परिवार अपनी लड़की की शादी कराने के लिये मुरैना आये थे। वर पक्ष के लोग मुरैना के ही है। इस बीच दोनों पक्ष के लोगों द्वारा आनंदी बाटिका में खुशी-खुशी शादी का कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन शाम होते ही विवाद हुआ।
दुल्हन पार्लर गयी लेकिन नहीं लौटी
जानकारी के अनुसार शाम तक सब ठीक चल रहा था। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई। जिसके बाद चर्चा तो यह भी है कि दहेज को लेकर कुछ दोनों पक्षों के बीच बात विवाद हुआ था। यहीं वजह है कि दुल्हन फेरे से पहले पार्लर गयी थी। वहां से नहीं लौटी और कुछ देर के बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी एक-एक करके शादी समारोह से निकल गये।

कार्रवाई की जाएगी
फिलहाल पुलिस इस मामले में हर बिंदुओं को नजर में रखते हुए जांच कर रही है. वही पूरे मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर बालकुमार का कहना है कि, देर रात को एक राहुल वर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया है. उसमें बताया गया है कि पार्लर पर गई दुल्हन लौटकर नहीं आई. जिसके बाद, यह बात जब सबको मालूम हुआ. फिलहाल आवेदन के आधार पर हर बिंदु को नजर में रखते हुए जांच की जा रही है और जो भी निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *