CM के दौरे से एक दिन पहले बड़ा धमाका, शिवराज यादव सहित 1000 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
ग्वालियर. ग्वालियर ग्रामीण में सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे से एक दिन पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, युवा कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और जिला पंचायत के जनपद सदस्य शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस में खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि शिवराज सिंह यादव का परिवार पिछले पचास सालों से कांग्रेस पार्टी में रहा है, शिवराज सिंह यादव शुक्रवार अपने एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ सीएम के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लें सकते हैं।
कांग्रेस ने एक भी सम्मानजनक पद से मेरे पिता को नहीं दिया
कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने पिता के लगातार अपमान से आहत होकर और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह यादव ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ कमलनाथ को दे दिया है, इसकी घोषणा उन्होंने एक प्रेस वार्ता में की है, शिवराज का कहना है कि प्रदेश में युवक कांग्रेस का एकमात्र जनपद सदस्य निर्वाचित होने के बाद भी कांग्रेस के स्थानीय और वरिष्ठ नेतृत्व ने मेरा कभी सम्मान नहीं किया, इसके अलावा मेरे परिवार ने पचास साठ सालों से लगातार कांग्रेस की सेवा की लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक भी सम्मानजनक पद से मेरे पिता को नहीं दिया उनका ये भी कहना है कि मेरे पिता को एक पार्षद के टिकट के लायक भी नहीं समझा गया, मैं अपने सभी कार्यक्रम खुद के दम पर करता रहा हूँ कभी किसी कांग्रेसी नेता ने मेरा साथ नहीं दिया है। यही कारण है कि मैं अपने पुराने परिवार कांग्रेस से अलग हो रहा हूँ, भाजपा में जाने के सवाल पर उनका कहना था कि मैं कल 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूँ उनसे अपनी बात रखूँगा और जो पार्टी मेरे क्षेत्र की जनता के हित में बात करेगी मैं उसके साथ हूं।

