लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर का मिशन 50000 पूर्ण
ग्वालियर -लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर का वर्ष 2022 – 23 के लिए जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराने का मिशन 50,000 आज सफलता के साथ पूर्ण कर लिया गया। कार्यक्रम के समन्वयक लायन राघवेंद्र अवस्थी को इस मिशन के पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम संयोजकों लायन सुनील गोयल कोठी वाले, लायन परमजीत सिंह खाम्बा को और सभी दिवस के संयोजकों को आभार भो ज्ञापित किया गया।
ज्ञात हो लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर में अपने वार्षिक परियोजना में गरीब और निराश्रित जरूरतमंद मरीजो के परिजनों को जिनके मरीज हॉस्पिटल के विभिन्न विभाग में भर्ती हैं उन्हें निशुल्क भोजन प्रदान करने का निश्चय लिया था जिसे मिशन 50000 का नाम दिया गया था आज लायंस क्लब ग्वालियर ने 7 महीने में ही इस मिशन को पूर्ण कर लिया जो सफलता का सूचक है।
पूर्व प्रांत पाल जीडी लड्ढा, त्वरित पूर्व प्रांत पाल लायन सुनील गोयल ने एवं क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य और साधारण सदस्यों ने इस मिशन के पूर्ण होने पर शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की है आने वाले कार्यकारिणी सभा में बचे हुए वर्ष के लिए अलग से संकल्प लिया जाएगा संभावना है कि मिशन 21000 लिया जा सकता है।

