सांसद शेजवलकर ने किया निर्माणाधीन तिलघना चेक डेम का निरीक्षण
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक शेजवलकर ने शनिवार को तिलघना ग्राम के दोहटा घाट सांख नदी पर निर्माणाधीन चेक डेम का निरीक्षण किया। यह चेक डेम 55 लाख 83 हजार की लागत से निर्मित हो रहा है, जिसमें सांसद श्री शेजवलकर जी की सांसद निधि से 15 लाख एवं शेष राशि मनरेगा और विभागीय राशि के कन्वर्जेंस से स्वीकृत हुई है। चेक डेम अवलोकन के दौरान सांसद श्री शेजवलकर ने कार्य निश्चित समयावधि में यथा शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
इस चेक डेम निर्माण से यहां के 5 ग्राम पंचायतों तिलघना, निरावली, मिलावली, जिगसौली एवं कुलैथ के लगभग 16 ग्रामों गाजीपूरा, नायकपुरा बीलपुरा, दुग्नावली, मंगूपुरा, जिनवली, कुलैथए, निरावली आदि ग्रामों में भी जल स्तर में वृद्धि के अतिरिक्त लगभग 250 हेक्टेयर भूमि की प्रत्यक्ष एवं लगभग 200 हेक्टेयर भूमि में अप्रत्यक्ष रूप से भूजल स्तर बढ़ने से सिंचाई एवं पेयजल में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने सांसद श्री शेजवलकर से कहा कि पिछले लम्बे समय से चेक डेम निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस क्षेत्र में फसल सिंचित करने के लिये पानी की व्यवस्था न होने से काफी परेशानी होती थी। इस चेक डेम के निर्माण से फसल को भरपूर पानी मिलेगा। निरीक्षण के दौरान सांसद ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी जगह चिन्हित करें जहां पर और भी चेक डेम का निर्माण कर पानी का संचय किया जा सके और खेत खलियानों को भरपूर पानी मिल सके।

