LatestNewsराज्यराष्ट्रीय

DRDE ग्‍वालियर में स्वच्छता पखवाड़े का सफल आयोजन

ग्वालियर रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना (DRDE) में 1 से 15 दिसंबर के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। डीआरडीओ मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत स्थापना में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम 1 दिसंबर को ‘स्वच्छता शपथ’ का आयोजन किया गया जिसमें DRDE निदेशक डॉ. एमएम परीडा ने समस्त वैज्ञानिकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत जागरूकता दिवस आयोजन स्थापना के कर्मचारियों में स्वच्छता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए व्याख्यान का आयोजन भी किया गया।
पखवाड़े के दौरान DRDE परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अतंर्गत अंतर्गत DRDE के पुराने अभिलेखों को छांट कर सुव्यवस्थित किया गया एवं पुरानी एवं निष्प्रयोज्य सामग्रियों को निस्तारित किया गया। डीआरडीई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थापना से बालभवन तक एक स्वच्छता रैली भी निकाली तथा जन जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर DRDE के अधिकारी एवं कर्मचारी सड़क की सफाई भी करते चल रहे थे। इसके अलावा पखवाड़े के गो ग्रीन ड्राइव के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
कम्युनिटी आउटरीच दिवस के अंतर्गत DRDE  के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने रानी लक्ष्मी बाई समाधि पर जाकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया एवं पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर वहां आए सैलानियों को अपने आसपास का इलाका स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बैनर एवं पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। DRDE  के कर्मचारियों के लिए चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित किया एवं इसकी विस्तृत रिपोर्ट DRDO मुख्यालय को प्रस्तुत की गयी। मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी प्रतिभागियों को जूट बैग का वितरण भी किया गया। पखवाड़े का समापन 15 दिसंबर को हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *