Latestराज्यराष्ट्रीय

युवती ने शिवराज के मंत्री दत्तीगांव को रेपिस्ट कहा, युवती ने मोबाइल दिखाया तो सबके तेवर नर्म पड़े

भोपाल. शिवराज सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को एक युवती ने रेपिस्ट कहा है। बुधवार रात सामने आए एक वीडियो में युवती यह आरोप लगा रही है। हालांकि बाद में इसी युवती का दूसरा VIDEO सामने आया। इसमें उसने कहा- सोशल मीडिया पर उसके नाम से वायरल वीडियो से उसका कोई लेना-देना नहीं है। युवती के इस VIDEO ने मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। मामला धार जिले के एक होटल का है। युवती यहां रजिस्टर पर एंट्री कराने की बात पर स्टाफ से झगड़ गई। स्टाफ ने युवती से आईडी दिखाने काे कहा था। इस पर युवती मंत्री राजवर्धन के नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर देती है। VIDEO में नजर आ रहा है कि युवती स्टाफ को अपने मोबाइल में कुछ दिखाती है, इसके बाद स्टाफ बैकफुट पर आ जाता है और युवती से नरमी से पेश आने लगता है। इस मामले में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का कहना है कि उन्हें टिप्पणी नहीं करना। यह सब आधारहीन बातें हैं। उधर, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर गोविंद सिंह ने कहा- ऐसी युवती के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

बदनावर के प्राची श्री होटल में हुआ हंगामा
VIDEO के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये धार के पेटलावद रोड पर स्थित प्राची श्री होटल का है। यहां युवती अपने एक साथी के साथ बुधवार सुबह कार से आई थी। वह यहां होटल में रुकने का बोली। कर्मचारी ने युवती से आईडी कार्ड मांगा तो यहां जमकर बहस शुरू हो गई। इस पर आगबबूला युवती उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह के नाम पर भड़क उठी। बुधवार रात जब होटल मालिक नितिन नांदेचा से इस विवाद के बारे में पूछा, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि युवती कुछ देर यहां रुकने के बाद रवाना हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *