एसडीएम मुरार अशोक चौहान को मेला अधिकारी की जिम्मेदारी
ग्वालियर- माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के सफल आयोजन, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय और सौंपे गए दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन तथा मेला संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को अंजाम दिलाने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रशासनिक स्तर से मेला अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार श्री अशोक चौहान को मेला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

