Mercedes-Benz Vision EQXX 1000 किमी एक बार चार्जा करने चलेगी इलेक्ट्रिक कार
नई दिल्ली. लग्जरी कार मेकर कम्पनी मर्सिडीज बेंज ने कुछ माह पहले भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज लांच की थी। अभी तक यह देश के सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार थी जो फुल चार्ज में 857 किमी चलती थी। अब कम्पनी ने भारतीय बाजार में एक और दमदार इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज बेंज पेश की है। यह एक बार चार्ज होने पर 1000 किमी चल सकती है। विजन ईक्यूएक्सएक्स ईवी कॉन्सेप्ट को इस वर्ष की शुरूआत में दुनिया भर में पेश किया गया था।
एक बार चार्ज में महीने भर चलेगी
कम्पनी ने इस कार की परफॉर्मेन्स से अधिक एफिशिएंसी पर ध्यान दिया है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 244एचपी (180केडब्ल्यू) जेनरेट करती है। इसमें 180केडब्ल्यएच की बैटरी है। 900 बोल्ट तक की चॉर्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। रेंज को बढ़ाने के लिये इसमें रूफ पर सोलर पैनल भी रखा है। जिसके जरिये बैटरी की रेंज एक दिन में 25 किमी तक बढ़ जाती है। हालांकि यह सौर पैनल रियर विण्डो को भी ढंक देते हैं। जिससे गाड़ी चलाने में परेशानी हो सकती है। कुल मिलाकर अगर आप हर 20 किमी ऑफिस जाते हैं और महीने में 25 दिन ऑफिस जाना है तो इसकी बैटरी पूरा एक माह चल सकती है।

